ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़रास्ता न देने पर लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग, तीन घायल

रास्ता न देने पर लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग, तीन घायल

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के भमैड़ा से शेखपुर स्कूल में पढ़ने जा रहे तीन छात्रों पर रास्ते को लेकर स्कूटी सवार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर दौड़े...

रास्ता न देने पर लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग, तीन घायल
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 05 Aug 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के भमैड़ा से शेखपुर स्कूल में पढ़ने जा रहे तीन छात्रों पर रास्ते को लेकर स्कूटी सवार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमैड़ा निवासी सत्तार का पुत्र दानिश, काले का पुत्र जावेद और नन्हे का पुत्र जमील शेखपुर स्थित इंटर कालेज में कक्षा 10 एवं कक्षा 11 के छात्र हैं। शनिवार सुबह तीनों के अलावा अन्य छात्र पैदल स्कूल जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक स्कूटी सवार नूरपुर निवासी अजीत कुमार का रिश्तेदार सोनू और उसके दो अन्य साथियों ने स्कूटी का हार्न बजाया। रास्ता न मिलने पर सोनू भड़क गया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सोनू ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। 6 राउंड गोली चलने के बाद भगदड़ मच गई। छात्र दानिश को दो गोली लगी, जबकि जावेद और जमील भी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपी को छात्रों के अन्य साथियों ने दबोच लिया। गोली की आवज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़े और आरोपी को दबोच लिया, जबकि सोनू के दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष बाबूगढ़ एनके सिंह ने बताया कि सत्तार ने तीन आरोपी सोनू, महेश और सोनू के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सोनू को मय लाइसेंसी पिस्टल के गिरफ्तार कर लिया है। फरार साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें