Fire Breaks Out at SBI ATM Due to Short Circuit Timely Action Prevents Major Damage एसबीआई एटीएम बूथ में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFire Breaks Out at SBI ATM Due to Short Circuit Timely Action Prevents Major Damage

एसबीआई एटीएम बूथ में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Hapur News - एसबीआई एटीएम बूथ में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबूएसबीआई एटीएम बूथ में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 14 Sep 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
एसबीआई एटीएम बूथ में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू

रविवार दोपहर अचानक उस समय हडक़ंप मच गया जब चीनी मिल गेट के बाहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम बूथ से धुआं निकलता दिखाई दिया। बंद शटर से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग एटीएम बूथ में रखी नकदी व मशीनों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना मिलते ही गढ़ से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद शटर को खोला और अंदर जाकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बूथ के भीतर लगे बिजली बोर्ड में शार्ट सर्किट के चलते आग बढ़ गई थी, जिससे अंदर रखा फर्नीचर और विद्युत वायरिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा एटीएम मशीन या नकदी को भी नुकसान पहुंच सकता था। दमकल विभाग ने एहतियातन बूथ की पूरी जांच की। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही और राहत की सांस ली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।