दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट,दो का चालान
दो दिन पूर्व दीवार के निर्माण को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौच होते हुए जमकर मारपीट हो...

दो दिन पूर्व दीवार के निर्माण को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौच होते हुए जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शांति भंग करने के मामले में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार धौलाना थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर उर्फ कृपानगर निवासी निरंजन सिंह और जतिन सिंह का दीवार निर्माण को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में गाली-गलौच होते हुए जमकर मारपीट हो गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई। छानबीन करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर पूछताछ करने के बाद शांति भंग करने के मामले में कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया।