Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Fearless Thieves Steal Two Animals from Farmer s Home at Night in Simbhawali Region

चोर हुए बेखौफ, रात में खोल ले गए दो पशु

सिंभावली क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। किसान गौरव के दो पशु रात में चोरी हो गए। कई घंटों की खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने चोरों की खोज शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 3 Sep 2024 02:23 PM
share Share

बेखौफ चोर रात के अंधेरे में किसान के दो पशु चोरी कर फरार हो गए। पता लगने पर कई घंटों की खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर पीडि़त ने तहरीर दी। सिंभावली क्षेत्र में चोर उचक्कों का आतंक थमने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे आम जनता में अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर अजीब सी दहशत बनी हुई है। गांव दत्तियाना का किसान गौरव सोमवार की रात में परिजनों के साथ गहरी नींद में सोया हुआ था। इसी दौरान दीवार फांदकर घेर में घुसे चोर वहां बंध रहे दो पशुओं को चोरी कर रफूचक्कर हो गए। सुबह होने पर परिजन चारा डालने पहुंचे तो पशुओं को गायब देख उनके होश उड़ गए। कई घंटों तक जंगल में खोजबीन की गई मगर कोई भी सुराग नहीं लग पाया। हार थककर पीडि़त किसान ने थाने में तहरीर देकर चोरी हुए अपने पशुओं को बरामद कराने की गुहार लगाई है। अपराध निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर चोरों की सुरागरसी कराई जा रही है, जिन्हेंम बहुत जल्द गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें