ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़फास्टैग लाइनों में भी अब होने लगा जाम

फास्टैग लाइनों में भी अब होने लगा जाम

टोल प्लाजा से निकलने वाले फास्टैग वाहनों की संख्या लगभग 96 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उसके बावजूद रविवार को फास्टैग लाइनों में दिनभर जाम की समस्या बनी...

फास्टैग लाइनों में भी अब होने लगा जाम
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 08 Mar 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पिलखुवा। टोल प्लाजा से निकलने वाले फास्टैग वाहनों की संख्या लगभग 96 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उसके बावजूद रविवार को फास्टैग लाइनों में दिनभर जाम की समस्या बनी रही है। कैश लाइन खत्म होने के बाद फास्टैग लाइनों में वाहनों का दबाब बढ़ गया है। ऐसे में कोई भी नॉन फास्टैग वाहन के पहुंचते ही वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है। रविवार को वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से फास्टैग लाइनों में वाहनों की लंबी कतारे दिखाई दी। हांलाकि टोल प्लाजा पर अब नॉन फास्टैग वाहनों की संख्या में भी कमी आई है। अगले कुछ दिनो में टोल प्लाजा पर दूसरी कंपनी का टेंडर होने से समस्त स्टॉफ बदल जाएगा। जिससे नई कंपनी को आने वाले दिन चुनौती पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है। टोल प्रबंधक शेषनाग ने बताया कि अब फास्टैग वाहनों की संख्या लगभग 96प्रतिशत हो चुकी है। वहीं बुधवार को भी विभिन्न कंपनियों के टोल पर तैनात कर्मियों द्वारा फास्टैग बनवाने व रिचार्ज करने में वयस्त नजर आये तथा फास्टैग बनवाने वाले वाहनों की कतारे लगी रही है। साथ ही टोल पर किसी तरह डबल टोल कर को लेकर विवाद नहीं हो इसके लिए पुलिस बल तैनात रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें