ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़मिल द्वारा पर्ची कम देने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

मिल द्वारा पर्ची कम देने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

कम पर्ची मिलने को लेकर गांव न्याजपुर खैय्या के किसानों ने मिल के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। किसानों ने इस मामले में अधिकारियों से हस्तक्षेप कर मिल गेट से जुड़े किसानों को अधिक पर्ची देने की...

मिल द्वारा पर्ची कम देने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 21 Nov 2017 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कम पर्ची मिलने को लेकर गांव न्याजपुर खैय्या के किसानों ने मिल के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। किसानों ने इस मामले में अधिकारियों से हस्तक्षेप कर मिल गेट से जुड़े किसानों को अधिक पर्ची देने की मांग की है। सिम्भावली क्षेत्र में शुगर मिल द्वारा कम पर्ची मिलने के कारण किसानों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को गांव न्याजपुर खैय्या के किसानों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। किसानों का आरोप है कि उनको इतनी कम पर्ची दी जा रही है कि वह गेंहू की बुआई करने के लिए गन्ना सस्ते दामों पर क्रेशरों पर डालने को मजबूर हो रहे है, जिससे उनको भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं, मिल से किया बांड भी प्रभावित हो रहा है। किसानों ने अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर मामले की जांच करने तथा अधिक पर्ची दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में राजवीर, विजय सिंह, देवकरन, विनोद, मंजीत, ओमवीर, मनवीर, कृष्ण आदि किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें