Farmer Shot in Manakchowk Dies After 19 Days Police Fail to Arrest Suspects मानकचौक में किसान की हत्या करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmer Shot in Manakchowk Dies After 19 Days Police Fail to Arrest Suspects

मानकचौक में किसान की हत्या करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर

Hapur News - मानकचौक में किसान की हत्या करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 8 Oct 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
मानकचौक में किसान की हत्या करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर

गांव मानकचौक में खेत पर गोली मारकर घायल किए गए किसान की मौत हो गई है। घायल किसान ने सोमवार देर रात मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को घटे 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। इससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है। गांव मानकचौक निवासी तस्वीर सिंह उर्फ पिंटू (40 वर्षीय) 20 सितंबर को अपने नींबू के खेत पर गया था। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया था। सोमवार रात उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। अब जब घायल किसान की मौत हो चुकी है, ग्रामीणों ने मांग की है कि रिपोर्ट को हत्या की धारा में परिवर्तित कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।