Farmer s Charred Body Found in Field Murder Case Registered in High Court Village किसान की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmer s Charred Body Found in Field Murder Case Registered in High Court Village

किसान की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - किसान की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 15 Sep 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
किसान की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव हाईकोर्ट में 12 सितंबर को किसान बलवीर सिंह का जला हुआ शव उसी के खेत में पड़ा मिला था। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पिता बलवीर सिंह किसान थे। जो रोजाना की तरह 12 सितंबर को खाद का कट्टा लेकर गांव में ही स्थित खेत में खाद डालने गए थे। काफी समय से वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को संदेह हुआ और आसपास के स्थानों पर तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

जिसके बाद परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो ईंख के खेत में बलवीर का जला हुआ शव मिला। जिसको देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक बलवीर के बेटे ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता को मौत के घाट उतारा गया, जिसके बाद उनके शव को छिपाने का भी प्रयास किया गया था। पीड़ित परिवार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर सिंभावली थाने में हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।