फसल में कामकाज कर रहे किसान पर हमला, घायल
Hapur News - सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में एक किसान शफायत पर पांच लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने उसकी नाक पर तमंचे की बट से वार किया। पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बाबर, शुएब और उनकी...

फसल में कामकाज कर रहे किसान से महिला समेत पांच लोगों ने मारपीट करते हुए नाक पर तमंचे की बट से वार कर दिया। पीडि़त ने हमलावरों को नामजद कर तहरीर दी। सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ के जंगल में किसान शफायत अपने खेत में मटर तोड़ रहा था, जिस पर गांव के ही कई लोगों समेत महिला ने हमला कर दिया। पीडि़त किसान ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। पीडि़त का आरोप है कि बाबर, शुएब, उसकी पत्नी शायरून और दो अज्ञात लोगों ने मारपीट करते हुए तमंचे की बट से उसकी नाक पर हमला कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि शोर सुनकर उसका बेटा मोहम्मद शादाब उसे बचाने आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट कर डाली। पीडि़त का कहना है कि घटना को लेकर मुंह बंद न रखने पर हमलावरों ने भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी है। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर पर जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।