ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़जनपद में हुआ परिवार नियोजन परामर्श दिवस का आयोजन

जनपद में हुआ परिवार नियोजन परामर्श दिवस का आयोजन

सोमवार को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (एचडब्लूसी) पर परिवार नियोजन परामर्श दिवस मनाया गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक...

जनपद में हुआ परिवार नियोजन परामर्श दिवस का आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 12 Jul 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (एचडब्लूसी) पर परिवार नियोजन परामर्श दिवस मनाया गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर परिवार को सीमित रखने और दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के बारे में दम्पति को जागरूक किया गया।

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ बृजभान यादव ने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान पंजीकृत दंपत्ति को परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया अब एचडब्लूसी पर भी परिवार नियोजन सेवाएं सतत रूप से जारी रहेंगी। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बनाएं।

-----------

पखवाड़े के पहले दिन हुईं पांच नसबंदी

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ बृजभान यादव ने बताया जनपद में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के पहले दिन सोमवार को गढ़ सीएचसी पर चार महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई, एक महिला ने हापुड़ के एक निजी चिकित्सालय में नसबंदी कराई। इसके अलावा 63 महिलाओं ने आईयूसीडी और 13 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी के रूप में परिवार नियोजन का अस्थाई साधन अपनाया। हापुड़ सीएचसी पर ही 20 महिलाओं ने आईयूसीडी लगवाई। पूरे जनपद में 84 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया, इनमें से 38 महिलाओं को पहली डोज लगाई गई। सबसे ज्यादा हापुड़ सीएचसी पर 14 महिलाओं ने अंतरा की पहली डोज ली।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े