जगत फार्मा के तत्वाधान में लगा नेत्र चिकित्सा कैंप
Hapur News - वृद्धाश्रम में लगाए गए कैंप में तीन सौ से अधिक बुजुर्गों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें जरूरी हिदायत दी गईं। गंगा किनारे गांव लठीरा के जंगल में...

वृद्धाश्रम में लगाए गए कैंप में तीन सौ से अधिक बुजुर्गों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें जरूरी हिदायत दी गईं। गंगा किनारे गांव लठीरा के जंगल में स्थित वृद्धाश्रम में बृहस्पतिवार को जगत फार्मा के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पांच सदस्यों वाली टीम ने तीन सौ से अधिक बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण करते हुए उन्हें जरूरी सलाह दीं। वृद्धाश्रम के प्रबंधक एवं संचालक डॉ.जेपी भगत ने कहा कि करीब दो दशकों से संत हरदयाल एजुकेशनल एंड ऑरफंस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिल्ली एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों की सेवा और उनके देखभाल करने का कार्य किया जा रहा है। जगत फार्मा के डायरेक्टर डॉ.मंदीप सिंह बासू ने कहा कि बढ़ती उम्र के कारण आंखों की समस्या भी बढ़ जाती है। इसलिए अहतियात बरतना बेहद जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।