
भूतपूर्व सैनिकों ने डीएम के समर्थन में सौंपा ज्ञापन
संक्षेप: Hapur News - हापुड़ में अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक विकास परिषद के सदस्यों ने लेखपाल सुभाष मीणा के मामले में डीएम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि डीएम जिले की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग...
Sat, 19 July 2025 02:50 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
हापुड़, अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धौलाना के लेखपाल सुभाष मीणा के प्रकरण में डीएम का शुक्रवार को समर्थन किया। उन्होंने मेरठ मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपकर डीएम की छवि को साफ सुधरा बताया। उन्होंने कहा कि जिले की बेहतरी के लिए डीएम कार्य कर रहे है, जिससे जिलेवासी प्रसन्न है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, सेवानिवृत हवलदार केपी सिंह, ऑफिसर मनवीर सिंह, शाहिद अली आदि शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




