ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़करोड़ों खर्च के बाद भी बदहाल गांव, अधिकारी बेपरवाह

करोड़ों खर्च के बाद भी बदहाल गांव, अधिकारी बेपरवाह

चौकिए मत ! यह एनसीआर क्षेत्र में करोड़ों पंचायत निधि से विकास की गाथा लिखने वाले गांव...

करोड़ों खर्च के बाद भी बदहाल गांव, अधिकारी बेपरवाह
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 31 Jul 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

चौकिए मत ! यह एनसीआर क्षेत्र में करोड़ों पंचायत निधि से विकास की गाथा लिखने वाले गांव हैं। खंड विकास क्षेत्र हापुड़ के गांव सरावा और धनौरा के रास्ते देखने के बाद आजादी से पहले भारत की याद आ जाएगी। टीम हिन्दुस्तान जब गांवों को हाल जानने गई कच्ची सड़कों से गुजर रहे लोगों ने अपना दर्द बयां किया। गांव सरावा के लोागों का कहना है कि इस सड़क से कई गांवों के लोग रोज निकलते है। दोपहिया वाहनों का गिरना आम बात हो गई है। पैदल निकलने के बारे में तो सोचना भी बिल्कुल गलत है। गांव के लोग अपने घरों में जानें के लिए करीब एक किमी की दूरी तय करते हैं। खंड विकास क्षेत्र के गांव सरावा और धनौरा में पिछले दो दिनों की बरसात ने विकास के दावे धो दिए हैं। गांव में सफाई का आलम यह है कि पिछले महीनों से सड़कों पर पड़ी मिट्टी कीचड़ का रुप ले चुकी है। ग्रामीण इस कीचड़ से निकलकर जाने को मजबूर हैं। गांव सरावा के लोगों का कहना है कि गांव की मुख्य सड़क पर खड़जा तो लगा है लेकिन महीनों से सफाई नहीं हुई। साथ ही बराबर में नाला बह रहा है जो सफाई नहीं होने के कारण कीचड़ से लबालब है। इस नाले से गंदगी निकलकर सड़क पर जमा हो गई है। जिससे रास्ते की हालत इतनी खराब हो गई है कि पैदल निकलना संभव नहीं है। गांव धनौरा के ग्रामीणों की भी कमोबेश यही शिकायत है। गांव में सफाई कर्मी नहीं जा रहा। इससे पूरा गांव गंदगी की चपेट में है। सड़कों पर कीचड़ जमा है। ग्राम प्रधान और बीडीओ से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। मच्छरों की दवा का नहीं हुआ छिड़कावगांव में गंदगी का बुरा हाल है। सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे जबकि गंदगी के कारण मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोगों में संक्रमण फैल रहा है और कोई अधिकारी सुध लेने गांव नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांवों की सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं हुई तो ग्रामीण अधिकारियों का घेराव करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें