Empowering Persons with Disabilities Majid Appointed One-Day Chairman on World Disability Day दिव्यांग माजिद बने संस्था के एक दिन के चेयरमैन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsEmpowering Persons with Disabilities Majid Appointed One-Day Chairman on World Disability Day

दिव्यांग माजिद बने संस्था के एक दिन के चेयरमैन

Hapur News - विश्व दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजनआयोजन फोटो संख्या 19 हापुड़ संवाददाता।विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफे

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 3 Dec 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग माजिद बने संस्था के एक दिन के चेयरमैन

हापुड़ संवाददाता।विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी दिव्यांग माजिद को ,सोसायटी का एक दिन का चेयरमैन नियुक्त किया है। बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी व पूर्व डी.जी.सी क्राईम कृष्णकांत गुप्ता व सोसाइटी के कार्यकारी चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ-साथ पगड़ी फूलो की माला व नियुक्ति पत्र देकर नये चेयरमैन माजिद का स्वागत अभिनंदन किया। बाबूराम गिरी ने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज का हिस्सा है सोसायटी की बहुत अच्छी पहल है इससे दिव्यांगों का मनोबल बढ़ेगा। पूर्व डीजीसी क्राइम कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि आज दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों ने अपना प्रचम लहर रखा है

सोसायटी के कार्यकारी चेयरमैन मोहम्मद दानिश कुरेशी ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को सोसायटी की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि 3 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए किसी दिव्यांग को एक दिन का सोसायटी का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा ।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, पूर्व डी.जी.सी क्राईम कृष्णकांत गुप्ता, चेयरमैन दानिश कुरैशी, कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली, मौ अहमद उप प्रबंधक वसी मोहम्मद, नाजिम खान, आसिफ मेवाती, फाईज, नाजिम अब्बासी, अदनान, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।