Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Power Supply Disruption for 9 Hours at Pilkhuwa Due to Insulator and Fuse Set Replacement

दर्जनभर मोहल्लों और गांवों की नौ घंटे रही बिजली गुल

सोमवार को पिलखुवा प्रथम और द्वितीय विद्युत उपकेंद्रों पर इंसुलेटर और फ्यूज सेट बदलने के कारण नौ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे बजरंगपुरी, शैलेष फार्म, अचपलगढी, मोहननगर कालोनी और अन्य...

दर्जनभर मोहल्लों और गांवों की नौ घंटे रही बिजली गुल
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 31 Aug 2024 06:56 PM
share Share

विद्युत उपकेंद्र पिलखुवा प्रथम और द्वितीय पर इंसुलेटर एवं फ्यूज सेट बदलने के कारण सोमवार को विद्युत आपूर्ति नौ घंटे के लिए बाधित रहेगी। जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पडे़गा। ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि विद्युत केंद्र पिलखुवा प्रथम और द्वितीय पर इंसुलेटर एवं फ्यूज सेट बदलने का काम किया जाएगा। जिसके कारण उपकेंद्र के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र बजरंगपुरी, शैलेष फार्म, अचपलगढी, मोहननगर कालोनी, आर्यनगर, सर्वेदयनगर, बीचपटटी, किशनगंज, मठमलियान, गांधी बाजार, जवाहर बाजार, छीपीवाड़ा, भिक्कनपुरा, इस्लामनगर, राधास्वामी गली, शिवाजीनगर, गंज, छिददापुरी, भोलापुरी, साकेत, नौरंगपुरी, मण्डी, अशोक नगर, मालीवाडा, डूहरी, नया गांव, अहमदपुर, कमालपुर, हिम्मतनगर, दहपा, आजमपुर आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कार्य पूरा हो जाता है तो विद्युत आपूर्ति समय से पूर्व भी सुचारू कराई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें