ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ बुलंदशहर रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चला अभियान

बुलंदशहर रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चला अभियान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन परिवहन विभाग ने पुलिस बल के साथ बुधवार की दोपहर को शहर के विभिन्न स्थानों पर ओवर लोडिंग वाहन पर कार्रवाई...


बुलंदशहर रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चला अभियान
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 20 Jun 2019 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन परिवहन विभाग ने पुलिस बल के साथ बुधवार की दोपहर को शहर के विभिन्न स्थानों पर ओवर लोडिंग वाहन पर कार्रवाई की। इसमें 9 ओवर लोडिंग वाहनों पर के चालान किए गए। जबकि आठ यात्री वाहनों पर भी नियमों का उल्लघंन करने पर चालान किए गए। वही शाम के समय बुंलदशहर रोड पर सड़को पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिनपर पालिका की टीम ने पांच हजार का चालान किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह में जहां एक तरफ परिवहन विभाग यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने ओवर लोड वाहनों 9 वाहनों के चालान किए। जबकि यातयाात नियमों का उल्लघंन कर रहे आठ यात्री वाहनों के चालान किए गए। इसके बाद शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए परिवहन विभाग और नगरपालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ बुलंदशहर रोड पर अभियान चलाया। जहां सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। जबकि सड़कों पर अवैध रूप से लगे हॉर्डिग्स को हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटता देख कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटा लिया। जबकि जिन दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण नही हटाया, उनपर विभागीय अधिकारियों ने बुलडोजर चलवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके अलावा सड़कों पर अवैध रूप से पार्किग बनाकर वाहन खड़े करने वालों के भी चालान किए गए। एआरटीओ प्रर्वतन प्रणब झा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह और शहर को जाम मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें