डीपीएस प्ले स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन धूमधाम से मना
Hapur News - डीपीएस प्ले स्कूल में क्रिसमस डे का जश्न धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सुमन अग्रवाल ने विचार साझा किए और बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न राज्यों की...

डीपीएस प्ले स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सुमन अग्रवाल ने विचार रखें। स्कूल में अनेक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों ने पेश किए। स्कूल में फैंसी ड्रेस का भी आयोजन हुआ। बच्चों द्वारा भारत की सभी स्टेट की पोशाक पहनकर आए। डॉ सुमन अग्रवाल ने बताया कि आज क्रिसमस डे के अलावा बाल वीर दिवस भी है। भारत देश ही ऐसा देश है जहां हम सभी धर्मों के त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी, जो बहुत ही सरहानीय है। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने बताया कि स्कूल समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है। कार्यक्रम में मुक्ता तिवारी, कनिका दुआ, भावना, कविता और मनदीप का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।