ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़आठ के खिलाफ दहेज का मुकदमा

आठ के खिलाफ दहेज का मुकदमा

विकलांग महिला से ससुराल वाले कार की मांग कर उत्पीड़न करने लगे जब मांग पूरी नहीं हुई तो तलाक देकर अठसैनी गांव में छोड़...

आठ के खिलाफ दहेज का मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 12 Jul 2018 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

विकलांग महिला से ससुराल वाले कार की मांग कर उत्पीड़न करने लगे जब मांग पूरी नहीं हुई तो तलाक देकर अठसैनी गांव में छोड़ गए।

कोतवाली में तहरीर देते हुए अठसैनी गांव निवासी फारूख की पुत्री माजदा ने बताया कि पांच साल पहले तहसील क्षेत्र के गांव सैना निवासी साबिर के पुत्र शकील के साथ हुई थी, निकाह में आठ लाख रुपये खर्च कर बाइक सहित दहेज का सग सामान दिया गया था।

आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विकलाग से कार की मांग करने लगे तथा समय समय पर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया तो कुछ रुपये भी दिए गए, मगर ससुराल वालों का पेट नहीं भरा तथा तलाक देकर अठसैनी गांव के बाहर छोड़कर चले गए।

महिला ने पति श्कील, ससुर साबिर सास साईदा, देवर मोईन नंदोई वैठ निवासी नौसाद व ननद नब्बा अन्य रिश्तेदार दिलशाद और शहजाद के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कराया है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर पर ससुराल पक्ष के आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें