पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं को जांचने पहुंचे डीएम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने व पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर व्यवस्थाओं को जांचने के लिए डीएम अनुज...

हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने व पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर व्यवस्थाओं को जांचने के लिए डीएम अनुज सिंह पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा जनपद के सिंभावली स्थित आरएस इंटर कॉलिज, गढ़मुक्तेश्वर के चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धौलाना तथा नवीन मंडी हापुड़ में बनाए गए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथों पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दौरान कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाएग्। मतदान कर्मी को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी मतदाता को बिना मास्क के वोट डालने नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मतदान के दौरान आने वाले सभी मतदान कर्मियों का आंगनबाड़ी व आशाओं के द्वारा हैंड सैनिटाइज व तापमान अवश्य कराया जाए। हैंड सैनिटाइज व तापमान के उपरांत ही मतदान कर्मी को मतदान स्थल में प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर बनाए रखें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
