ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ जुमे को लेकर तीन जोन में बांटा जनपद, तहसील स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात

जुमे को लेकर तीन जोन में बांटा जनपद, तहसील स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात

अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी रखने के दिए निर्देश - बिजली सप्लाई, पेयजल व साफ सफाई के...


जुमे को लेकर तीन जोन में बांटा जनपद, तहसील स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 06 Nov 2020 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद की विभिन्न मस्जिदों में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर डीएम ने जिले को तीन जोन में बांटकर मजिस्टे्रटों की तैनाती की है। तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों को पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर अपनमे अपने क्षेत्र में गश्त कर निगरानी रखने को निर्देशित किया है।

डीएम अदिति सिंह ने तहसील हापुड़ क्षेत्र में एसडीएम सत्यप्रकाश, कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में हापुड़ के तहसीलदार रेणुका दीक्षित, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में तहसीलदार न्यायिक श्रद्धा गुप्ता, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नायब तहसीलदार पुष्पांकर देव, धौलाना तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी, कोतवाली पिलखुवा में धौलाना के तहसीलदार संजय सिंह, थाना हाफिजपुर में खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव, थाना धौलाना नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत, गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, कोतवाली गढ़ क्षेत्र में तहसीलदार सुरेन्द्र प्रताप यादव, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में नायब तहसीलदार नितिन कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जयनाथ यादव ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए समस्त मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में गश्त कर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि जुमे को लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने, नगर पलिका के अधिकारी सफाई और पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सभी मजिस्ट्रेट समय समय पर जारी शासनादेश और निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें