ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़जनपद को जल्द मिलेगा मिनी स्टेडियम और जिम: चेतन चौहान

जनपद को जल्द मिलेगा मिनी स्टेडियम और जिम: चेतन चौहान

क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि खेलो में जागृति के लिए युवा कल्याण मंत्रालय के लिए प्रदेश में मंगल दलों का गठन किया...

जनपद को जल्द मिलेगा मिनी स्टेडियम और जिम: चेतन चौहान
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 17 Jun 2019 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि खेलो में जागृति के लिए युवा कल्याण मंत्रालय के लिए प्रदेश में मंगल दलों का गठन किया जाएगा। प्रदेश के जिलों में मिली स्टेडियम के अलावा 27 प्रस्तावों को हरी झंड़ी मिल चुकी है। जिससे युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर अवसर मिलेगे। जबकि खिलाड़ियों को मिलने वाली डायट के 100 रूपये प्रतिदिन के बजाए 200 रूपये प्रतिदिन कर दी है। उन्होंने रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा। चेतन चौहान ने कहा कि मंगल दलों के माध्यम से प्रधानमंत्री की जन कल्याण योजना, गंगा की सफाई, वृक्षा रोपण, खेलों की प्रतिभा बढ़ाने आदि कार्यो में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्रीडा भारती ने 137 प्रस्ताव की मांग की थी। जिसमें 27 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। इसमें मिनी स्टेडियम, सिटैथिक ट्रैक, जिम आदि की जिले को सौगात मिलेगी। जबकि सरकार ने खेल सामग्री से जीएसटी की दरों को भी कम किया है। खेल सामग्री पर लगने वाली जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है। मंत्री ने कहा कि अर्जुन अवार्ड लाने वाले खिलाड़ियों को पेंशन और मेडल के साथ नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों की खेल के प्रति प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। साथ ही उन्हें बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार समर्पित है। जिससे खेल को बढ़ावा मिल सकें। इस दौरान डा.विकास अग्रवाल, विशाल मित्तल, डा.संदीप पंकज सक्सैना, भारत चौहान, विनोद, अरूण, विनोद, दिनेश, सुर्दशन, शशी वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विकास को बनाया संयोजक---क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने क्रीडा भारती के क्षेत्रीय संयोजक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का संयोजक नियुक्त किया। जिसपर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें