ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़अपर जिला जज कोर्ट की स्थापना के लिए जिला जज ने किया निरीक्षण

अपर जिला जज कोर्ट की स्थापना के लिए जिला जज ने किया निरीक्षण

तीर्थ नगरी गढ़ के विकास में एक पत्थर ओर लगाने के लिए जिला जज रविन्द्र कुमार टीम के साथ-साथ और रेलवे रोड पर एचपीडीए अधिग्रहित जमीन को स्वीकृति के रुप...

अपर जिला जज कोर्ट की स्थापना के लिए जिला जज ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 09 Jun 2023 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

तीर्थ नगरी गढ़ के विकास में एक पत्थर ओर लगाने के लिए जिला जज रविन्द्र कुमार टीम के साथ-साथ और रेलवे रोड पर एचपीडीए अधिग्रहित जमीन को स्वीकृति के रुप में नाप तोल पैमाईश कराई गई। शुक्रवार को जिला जज रविन्द्र कुमार सीजेएम रचना कुमारी, सिविल जज वृतिका शैलिड एसडीएम तहसीलदार सीमा सिंह सहित के साथ रेलवे रोड़ पर पहुंचे और एचपीडीए अधिग्रहित की गई जमीन को अपर जिला जज और एसीजेएम कोर्ट की स्थापना कराए जाने के लिए उपयुक्त बताया गया। न्यायिक अधिकारियों ने जमीन की पैमाईश कराकर नाप तोल कराई गई। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओमपाल मावी सचिव हिमांशु त्यागी, संजीव समंतराज सहित रहे। बतादें कि तत्कालीन एसडीएम अरविन्द द्विवेदी ने अल्हाबख्शपुर रेलवे फाटक के पास सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराकर कोर्ट की स्थापना कराए जाने के लिए उपयुक्त माना गया था। एसडीएम का तबादला होने के बाद फिर कब्जा हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें