मिनी नंदिनी कृषक समृद्ध योजना व सीएम गौ संवर्धन योजना को सफल बनाए अधिकारी: डीएम
Hapur News - लिए डिस्ट्रिक एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में दिए निर्देश फोटो संख्या-12 हापुड़, संवाददाता। डीएम की अलिए डिस्ट्रिक एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में दिए

डीएम की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय सभागर में नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना 2024-25 के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें मिनी नंदिनी कृषक समृद्ध योजना एवं मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना को लेकर डीएम ने निर्देश दिए।
जनपद में संचालित मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के विषय में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत स्वदेशी नस्ल की दुधारू गायों में साहीवाल, गिर व थारपारकर उन्नत नस्ल की दस गायों की इकाई स्थापित की जायेगी। परियोजना की प्रति इकाई कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख होगी। कैटिल शेड/आधारभूत संरचना का निर्माण मानकीकृत डिजाइन के अनुरूप किया जायेगा। परियोजना अन्तर्गत निहित मानकों को पूर्ण करने पर लाभार्थियों को प्रति इकाई परियोजना लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 11.80 लाख की सीमा तक अनुदान 2 समान किश्तों में देय होगा।
इकाई स्थापना के लिए लगभग 0.20 एकड़ भूमि उपलब्ध हो तथा 0.80 एकड़ चारा के लिए भूमि उपलब्ध हो। योजना लागत का 15 प्रतिशत लाभार्थी का अंश एवं 35 प्रतिशत बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा। उक्त योजना का जनपद को आंवटित लक्ष्य 4 के सापेक्ष 07 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा चयन प्रक्रिया ई-लॉट्री द्वारा निदेशालय लखनऊ द्वारा की जायेगी। द्वितीय योजना मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना के विषय में अवगत कराया गया कि एक पशुपालक अधिकतम 02 गायों की 01 पशुपालन इकाई स्थापित करने हेतु पात्र होंगे। गाय प्रदेश के बाहर से स्वदेशी नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा एवं थारपारकर गाय प्रथम एवं द्वितीय ब्यॉत की रोग मुक्त एवं स्वस्थ एवं दुग्ध उत्पादन औसत मानक के अनुसार एवं 03 वर्षों का पशुधन बीमा अनिवार्य है। योजना में आवंटित लक्ष्य 12 पुरुष एवं 12 महिला लाभार्थी कुल 24 के सापेक्ष 33 पुरूष एवं 31 महिला लाभार्थी के आवेदन प्राप्त हो गये हैं। जिनका चयन ई-लॉट्री द्वारा शीघ्र किया जायेगा। जिसकी सूचना लाभार्थियों को दी जायेगी।
बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, वरिष्ठ कोषाधिकारी पारूल, जिला अर्थ एवं सांखिकीय अधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा.ओपी मिश्रा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।