श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया
मंगलवार को कोरोना संकट के चलते अधिकांश भक्तों हनुमान जन्मोत्सव घरों पर ही मनाया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिरों में भी हनुमान...

पिलखुवा \\धौलाना। मंगलवार को कोरोना संकट के चलते अधिकांश भक्तों हनुमान जन्मोत्सव घरों पर ही मनाया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिरों में भी हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया और इस कोरोना संकट को हरने की प्रार्थना की। कस्बे की भरद्वाज कालोनी नम्बर दो में भक्तों ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर बाबा का गुणगान किया । लाकडाउन न होने के कारण क्षेत्र के वैसे तो सभी मंदिर खुले हुए थे। लेकिन कोरोना के खौफ के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित ही रही। वही बालाजी सेवा समिति के सयुंक्त तत्वाधान में श्री बालाजी महाराज का प्रकटोत्सव मनाया। इस दौरान भक्तो ने व्यासजी पंडित अजेय भरद्वाज के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कोरोना गाइड लाइन नियमो का पालन करते हुए किया । हवन के उपरांत भक्तो ने आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर बाबा का गुणगान किया । कार्यकम आयोजन में मुख्य सहयोग मीडिया प्रभारी आदित्य वशिष्ठ, राजकुमार राघव, योगेश शिशोदिया, सुबोध शर्मा, रामकिशन शर्मा, सतीश शर्मा, मोहित शर्मा, गीतिका, याशिका, सीमा भरद्वाज, सतीश शर्मा, एसके वशिष्ठ, हरेन्द्र चौधरी, आदि का रहा ।वही अधिकांश लोगों ने घरों में बजरंग बली की पूजा अर्चना की और इस महामारी को जल्द खत्म करने की प्रार्थन की। मंदिरों में बजरंग बली को भोग लगाया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा पिलखुवा में स्थित मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव बनाया गया। नगर में हाईवे स्थित चंडी मंदिर,ठाकुरद्वारा, गुल्लू बाबा, राधाकृष्ण मंदिर में पुजारियों ने चंद भक्तों के साथ बाबा को चोला चढ़ाया और फिर आरती कर प्रसाद वितरण किया।
