ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था की विभाग करेगा रिपोर्ट पेश

मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था की विभाग करेगा रिपोर्ट पेश

जनपद में मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को आज रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए...

मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था की विभाग करेगा रिपोर्ट पेश
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 25 Mar 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को आज रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए हैं। ताकि मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था हो सकें। वहीं खराब हैंडपंपों को दुरूस्त कराने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों एवं विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया है। इनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैंडपंपों के संबंध में उनके संचालन के सत्यापन की आज रिपोर्ट पेश करेंगे। इससे हैंडपंप के संचालन न होने से किसी प्रकार की पानी की किल्लत हो। जिलाधिकारी ने हैंडपंप का संचालन बंद नहीं होने एवं खराब हैंडपंपों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए हैं। जबकि शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी मतदान केंद्र पर पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलती है। तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें