सरकारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से करने की मांग उठाई
Hapur News - उत्तर प्रदेश के हापुड़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशौदिया और जिलामंत्री नीरज चौधरी ने सरकारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठंड और कोहरे के कारण...

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशौदिया एवं जिलामंत्री नीरज चौधरी ने जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों का समय सुबह दस बजे से कराने की मांग उठाई है ताकि बच्चों को राहत मिल सके। जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिसौदिया एवं जिलामंत्री नीरज चौधरी ने बताया कि जनपद हापुड़ में सुबह को ठंड एवं कोहरे का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना घटित होने का भी भय बना रहता है। अत्याधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों का संचालन प्रात: 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जा रहा है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत अन्य जनपदों की भांति जिले के परिषदीय विद्यालयों का समय भी प्रात:10 बजे से करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।