ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़दो अप्रैल के मुकदमों को वापस लेने की राज्यसभा सांसद से मांग

दो अप्रैल के मुकदमों को वापस लेने की राज्यसभा सांसद से मांग

संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को लोकेश अकेला और कैलाश हल्द्वानी के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद डा.अशोक सिद्धार्थ के दिल्ली स्थित आवास पर...

दो अप्रैल के मुकदमों को वापस लेने की राज्यसभा सांसद से मांग
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 30 Nov 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को लोकेश अकेला और कैलाश हल्द्वानी के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद डा.अशोक सिद्धार्थ के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।

उन्होंने दो अप्रैल 2018 में हुए लोकतांत्रिक आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों की दलितों से वापसी के लिए सदन में आवाज उठाने की मांग की। उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में विकास दयाल, जगत सिंह, प्रशांत कुमार, ललित सिंह, राहुल कुमार, लोकेश अकेले, कैलास हल्द्वानी, टी कुमार, नितिन आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें