आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मिले पीड़ित परिजन
Hapur News - फोटो संख्या...19 पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद शनिवार को पीड़ित परिजन और अन्य लोग कोतवाली पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ सख्त से
तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद शनिवार को पीड़ित परिजन और अन्य लोग कोतवाली पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवार को मदद दिलाने की मांग की।
विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा कि तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में राहुल सैनी और जोनी की दर्दनाक मौत के बाद पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है। कार चालक सहित उसके साथियों के खिलाफ कठाेर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवार से लोग मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दे रहे है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की दोनों पत्नी को विधवा पेंशन और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायाता दिलाने की मांग की है। सीओ अनीता चौहान और एसडीएम ने पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है। इस दौरान भोले सैनी, घनश्याम सैनी, राजू सैनी, लोकेश सैनी, हरिओम सैनी, सोनू सैनी, प्रशांत चौधरी, राजकुमार सैनी, रोहित, शंकर सैनी, विनोद सैनी, रामौतार सैनी आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।