ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़स्कूल में मनमानी फीस बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने की मांग

स्कूल में मनमानी फीस बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने की मांग

प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूल पर लगाम लगाने के लिए अध्यादेश जारी किया था। जिसमें 20 हजार से सलाना फीस लेने वाले स्कूलों पर मंडलीय समिति की अनुमति लेना अनिवार्य किया...

स्कूल में मनमानी फीस बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 17 May 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूल पर लगाम लगाने के लिए अध्यादेश जारी किया था। जिसमें 20 हजार से सलाना फीस लेने वाले स्कूलों पर मंडलीय समिति की अनुमति लेना अनिवार्य किया था। लेकिन प्रदेश सरकार के अध्यादेश के बाद भी नगर के मेरठ रोड़ स्थित दीवान पब्लिक स्कूल ने बच्चों की फीस में बढ़ोतरी कर अभिभावकों को परेशान कर दिया है। जिसको लेकर अभिभावकों ने बुधवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही स्कूल में बढाई गई फीस को वापस लेने की भी मांग की गई है। जिससे अभिभावकों को राहत मिल सकें।हाल ही में प्राइवेट स्कूलों पर फीस, किताबों व ड्रेस की मनमानी तरीके से अभिभावकों से वसूली को लेकर प्रदेश सरकार एक अध्यादेश को मंजूरी दी थी। जिसमें 20 हजार से अधिक सालाना फीस वसूलने वाले स्कूलों को फीस बढ़ाने, अभिभावकों से स्कूल की ड्रेस एक दुकान से न खरीदने का दबाव बनाने व किताबों की खरीद को स्वतंत्र करने के निर्देश दिए थे। जिससे अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए उनकी जेब पर डांका न डाला जा सकें। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने एक छह सदसीय मंडलीय समिति का भी गठन किया है। जिससे अभिभावकों को कोई शिकायत होने पर वहां शिकायत कर सकें। लेकिन प्रदेश सरकार के अध्यादेश के बाद भी नगर के दीवान पब्लिक स्कूल ने अचानक फीस में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई है। दीवान स्कूल ने ट्यूशन फीस, ट्रांसपोर्ट फीस आदि बढ़ा दी है। जिसको लेकर बुधवार को अभिभावक जिलाधिकारी से मिले। जिसमें स्कूल द्वारा फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। साथ ही प्रदेश सरकार के नियमों के विरुद्ध फीस बढ़ोतरी करने को लेकर स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे अभिभावकों को स्कूल की मनमानी से राहत मिल सकें। अभिभावक धीरज त्यागी ने कहा कि स्कूल में फीस बढ़ा दी है। लेकिन उसके बाद भी स्कूल पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। शिकायत करने वालों में कपिल त्यागी, धीरज त्यागी, पिंटू आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें