बदमाशों ने रास्ते में डिलीवरी बॉय से मांगी रोटी, पिटाई कर भागे
Hapur News - बदमाशों ने रास्ते में डिलीवरी बॉय से मांगी रोटी, पिटाई कर भागे

कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रास्ते में डिलीवरी बॉय से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव रघुनाथपुर निवासी शिवम ने बताया कि वो कोतवाली नगर क्षेत्र के अर्जुन नगर में लैकिट कंपनी में दो महीने से डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। रविवार की रात को बाइक से सवार होकर गांव में अपने घर जा रहा था। निजामपुर से पूर्व सर्विस रोड पर पहुंचने पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया और बैग में खाने का सामान पूछने की बात की।
जिसके बाद उसने मना कर दिया था। कुछ देर बाद बदमाश वापस आए और तीनों ने मिलकर लाठी डंडो और ठोस वस्तु से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद उसने फोन के माध्यम से दोस्त विजय और भाई सोनू को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर आकर 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई और घटना के बारे में जानकारी की। भाई सोनू ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर वापस घर भेज दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




