Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Dalit School Aide Harassed by Youths Faces Threats for Speaking Out

स्कूल में कार्यरत दलित सहायिका से कर दी छेडख़ानी

-विरोध पर गाली गलौज जाति सूचक शब्दों का किया इस्तेमाल शब्दों का किया इस्तेमाल -मुंह बंद न रखने पर भविष्य में भुगत लेने की दे डाली धमकी -पीडि़ता ने आरो

स्कूल में कार्यरत दलित सहायिका से कर दी छेडख़ानी
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 29 Aug 2024 06:04 PM
हमें फॉलो करें

स्कूल में कार्यरत दलित सहायिका से युवकों ने सरेराह छेडख़ानी कर दी, जिसका विरोध करने पर गाली गलौज और जातिसूचक शब्द कहते हुए मुंह बंद न रखने पर भुगत लेने की धमकी भी दे डाली। सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती एक स्कूल में सहायिका पद पर कार्यरत है, जिसने थाने में तहरीर देकर अपनी आपबीती सुनाई है। युवती का आरोप है कि वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में खड़े कई युवक सरेराह उसके साथ छेडख़ानी करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अपनी गलती मानने की बजाए गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पीडि़ता यह भी आरोप है कि उक्त युवकों ने इस घटना के संबंध में मुंह बंद न रखने पर भविष्य में भुगत लेने की धमकी भी दी है, जिससे वह बुरी तरह भयभीत है। अपराध निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि तहरीर पर जांच कराकर उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें