मासूम को कमरे में बंद का विरोध करने पर दादा को पीटा
मारपीट की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी...

थाना कोतवाली इलाके के अंतर्गत एक मोहल्ले में छह वर्षीय मासूम को दो युवकों ने कमरे में बंधक बना लिया। जिसका दादा ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी छह वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस के मकान में किराए पर रहने वाला एक युवक वहां पहुंचा। उसने 10 रुपये का लालच दिया। इस पर वह मासूम को अपने साथ ले गया। जहां उसने अपने साथी युवक के साथ उसे कमरे में बंधक बना लिया। तभी उसके दादा ने ले जाते हुए देखा तो उन्होंने विरोध किया। विरोध करते हुए उन्होंने अपनी पोत्री को बंधन मुक्त कराया। तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।