ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़सीएचसी में बुखार के मरीजों की भीड़, नहीं हुए अल्ट्रासाउंड

सीएचसी में बुखार के मरीजों की भीड़, नहीं हुए अल्ट्रासाउंड

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में शुक्रवार को बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ गई। यहां अल्ट्रासाउंड की बंद सेवा अभी तक शुरू नहीं हुई है।...

सीएचसी में बुखार के मरीजों की भीड़, नहीं हुए अल्ट्रासाउंड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 11 Nov 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में शुक्रवार को बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ गई। यहां अल्ट्रासाउंड की बंद सेवा अभी तक शुरू नहीं हुई है। अल्ट्रासाउंड बंद होने के कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। यहां उपचार के लिए अस्पताल में रोजाना आपाधापी मच रही है। शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ लग गई। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग गई। ओपीडी में भी कतार में लगकर उपचार मिला। ओपीडी में बुखार के 346 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। यहां अल्ट्रासाउंड सेवा भी पिछले एक महीने से बंद है। मशीन अभी तक ठीक नहीं हो सकी है। जिस कारण यहां से अल्ट्रासाउंड कराने वाले लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

-सीएचसी अधीक्षक का कथन

बदलते मौसम में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी में सभी मरीजों को उपचार मिल रहा है। दवाईयों की कोई कमी नहीं है। ऐसे मौसम में लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

-डॉ दिनेश खत्री, अधीक्षक सीएचसी हापुड़

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें