
दंपती व अन्य परिजनों पर चाकू से हमला करने वाले चार पर रिपोर्ट दर्ज
संक्षेप: Hapur News - - लोहे की रॉड मारकर किया था घायाल ही आरोपी अमरेश, अभिषेक व अतुल व अनिल ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी पर लोहे की रॉड से
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से घेर पर जा रहे दंपती पर चाकू और लाठी डंडे से हमला करने वाले चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक किसान ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसका पुत्र व पुत्रवधू 28 जून की रात को घर से घेर पर जा रहे थे, तभी गांव के ही आरोपी अमरेश, अभिषेक व अतुल व अनिल ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।

शोर सुनकर घर से अन्य परिजन पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर आरोपी युवक वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि घायल परिजों का मेरठ और गाजियाबाद अस्पताल में उपचार कराया गया है। जिसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ----

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




