Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCouple Attacked with Knife and Bat in Bahadurgarh Police File Report
दंपती व अन्य परिजनों पर चाकू से हमला करने वाले चार पर रिपोर्ट दर्ज

दंपती व अन्य परिजनों पर चाकू से हमला करने वाले चार पर रिपोर्ट दर्ज

संक्षेप: Hapur News - - लोहे की रॉड मारकर किया था घायाल ही आरोपी अमरेश, अभिषेक व अतुल व अनिल ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी पर लोहे की रॉड से

Sat, 19 July 2025 02:52 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से घेर पर जा रहे दंपती पर चाकू और लाठी डंडे से हमला करने वाले चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक किसान ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसका पुत्र व पुत्रवधू 28 जून की रात को घर से घेर पर जा रहे थे, तभी गांव के ही आरोपी अमरेश, अभिषेक व अतुल व अनिल ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शोर सुनकर घर से अन्य परिजन पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर आरोपी युवक वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि घायल परिजों का मेरठ और गाजियाबाद अस्पताल में उपचार कराया गया है। जिसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ----