
हापुड़ : घर के बाहर शराब पीने से रोकने पर दंपति को पीटकर किया घायल
संक्षेप: Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा हरनाथपुर गांव में एक दंपति को शराब पी रहे युवकों को टोका महंगा पड़ा। तीन युवकों ने घर में घुसकर दंपति पर लाठी-डंडों से हमला किया और अमित के सिर में तमंचे की बट मारकर उसे...
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा हरनाथपुर गांव के एक दंपति को घर के बाहर शराब पी रहे तीन युवकों को टोकना महंगा पड़ गया। तीनों युवकों ने दंपति को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। बाद में एक व्यक्ति के सिर में तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव कोटा हरनाथपुर निवासी अमित ने बताया कि एक अक्टूबर की रात को गांव के ही रहने वाले सनी, छोटू और विक्की उसके घर के बाहर शराब पी रहे थे।
शोर सुनकर जब वह घर से बाहर आया तो उसने शराब पीने का विरोध किया। तीनों ने उसके साथ गाली-गलौच की और मारपीट करने का प्रयास किया। किसी प्रकार बचकर वह अपने घर में आया तो पीछे से तीनों युवक भी घर में घुस गए। तीनों युवकों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर अमित की पत्नी सोनिया ने उसे बचाने का प्रयास किया तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इस मारपीट में सोनिया के कानों के कुंडल भी गिर गए। इसके बाद आरोपियों ने अमित के सिर में तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




