ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़सहयोग सामाजिक सेवा समिति ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान

सहयोग सामाजिक सेवा समिति ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान

हापुड़।संवाददातालिए सभी अपना योगदान दें रहे है l ऐसे में अलग अलग क्षेत्र में महामारी के समय अपनी सेवा दें रहे कोरोना योद्धाओ का सम्मान भी किया जा रहा है l सहयोग सामाजिक सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य...

सहयोग सामाजिक सेवा समिति ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 11 May 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में जहां कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी अपना योगदान दें रहे है l ऐसे में अलग-अलग क्षेत्र में महामारी के समय अपनी सेवा दें रहे कोरोना योद्धाओ का सम्मान भी किया जा रहा है l सहयोग सामाजिक सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिन रात एक कर रहे डॉक्टर्स का सम्मान किया l समिति द्वारा जिले में विभिन्न डॉक्टर्स की टीम को सुरक्षा के लिए ग्लास फिटिड फेस सील्ड फेस प्रोटेक्शन दिये गए।

समिति के अध्यक्ष आर. डी. शर्मा ने बताया अपनी जान और परिवार की परवाह न करके देश की सेवा में लगे हुए। लोगो का योगदान देश कभी भी नहीं भूलेगा। ये सभी देश की अमूल्य धरोहर है l संस्था के संरक्षक पीके शर्मा ने बताया जो ग्लास फिटिड फेश शील्ड समिति द्वारा डॉक्टर्स की टीम को उनकी सुरक्षात्मक दृष्टि से उपलब्ध करायी जा रही है, इससे वह किसी भी मरीज से होने वाले इन्फेक्शन से बच सकेंगे l समिति ने निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ़ को फेस शील्ड दी गई। डा. विमलेश, डा. श्याम कुमार, डा. संजय राय, डा. विवेचना शर्मा, डॉ आदित्य कुमार व डॉ राहुल ने समिति द्वारा किये जा रहे। इस कार्य की काफी प्रशंसा की l इस अवसर पर मिथलेश शर्मा, लीना, मीना, डा. मोनिका त्यागी, अमित, संदीप वर्मा, आकाश एवं जितेंद्र आदि उपस्थित रहे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें