50 क्षय रोगियों को पोषाहार बांटा
Hapur News - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में जनपद में टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण किया जा रहा है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 50 टीबी रोगियों को डाबर के प्रोटीन युक्त उत्पाद...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में जनपद में लगातार रोगियों को पोषाहार वितरण किया जा रहा है। जनपद में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्वयंसेवकों द्वारा समय-समय पर टीबी के रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषाहार दिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपनावत पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.साजिद की अध्यक्षता में डाबर द्वारा वित्त पोषित संस्था संदेश के द्वारा 50 टीबी रोगियों को डाबर कंपनी के प्रोटीन युक्त प्रोडक्ट जैसे प्रोटीन पाउडर च्यवनप्राश आदि प्रदान किए गए। संदेश संस्था से सुमित कुमार राणा, संजीव भारद्वाज, डॉ साजिद खान, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी, चीफ फार्मासिस्ट अनिल पाल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संगीता अरोड़ा और भारत भूषण सिसोदिया का सहयोग रहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




