Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsConstruction of Underpass at Partapur Railway Gate to Begin on February 15 2023

आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अंडर पास

Hapur News - दो महीने तक बंद रहेगा परतापुर रेलवे फाटक रेलवे फाटक 15 फरवरी से शुरू होगा अंडरपास निर्माण कार्य अंडर पास बनने से लोगों को आवागमन करने में नहीं करना

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 9 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अंडर पास

परतापुर रेलवे फाटक के अंडरपास का निर्माण कार्य 15 फरवरी से शुरू होने वाला है। जो आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। जिसके चलते रोजाना परतापुर रोड फाटक से निकलने वाले हजारों वाहनों को 15 फरवरी से नगर के मुख्य बाजारों सहित अन्य रास्तों से निकाला जाएगा। रेलवे विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रेक सबसे अधिक व्यस्त रहता है। रोजाना सौ से अधिक ट्रेनों का ट्रेक पर आवागमन होता है। कई बार तो चार से पांच गाड़ियां एक साथ गुजरतीं है। जिसके कारण परतापुर रेलवे फाटक लंबे समय तक बंद रहता है। फाटक के दोनों तरफ कई किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। परतापुर रोड रेलवे फाटक पर अंडरपास बनने से हजारों लोगों को इसका लाभ होगा और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं अंडरपास के बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

अंडर पास बनने से लोगों को मिलेगी सहूलियत

परतापुर रेलवे रोड फाटक पर अंडरपास बनने से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रोज लगने वाले जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंडर पास बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।

120 मीटर लंबा बनेगा अंडरपास

परतापुर रेलवे फाटक पर 120 मीटर लंबा, 26 मीटर ऊंचा और 10 मीटर चौड़ा अंडर पास बनाने का निर्माण कार्य 15 फरवरी से पूरा होने वाला है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की मानें तो छह महीने में अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

कथन---------------

परतापुर रोड रेलवे फाटक पर जल्द ही अंडरपास का निर्माण शुरू होने वाला है। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। आठ करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनाया जाएगा। छह महीने के अंदर कार्य पूरा करना होगा।

वीके त्यागी, कार्य निरीक्षक, रेलवे विभाग

------------

रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर अंडर पास में पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की बनाने के लिए बोल दिया है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी। वहीं अंडर पास बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

धर्मेश तोमर, क्षेत्रीय विधायक फोटो संख्या...35

------------------

प्रशासन और पुलिस प्रशासन को रूट डायवर्ट करने के लिए प्लान बनाना बहुत ही जरूरी है। जिससे नगर में जाम की स्थिति न रहे। फाटक बंद होने के कारण लोगों को जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है। अंडर पास निर्माण होने से लोगों को लाभ मिलेगा।

विभू बंसल, चेयरमैन, नगर पालिका पिलखुवा फोटो संख्या...36

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें