ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़कांग्रेसियों ने की बंद पड़े बाजारों को खुलवाने की मांग, डीएम ने दिया आश्वासन

कांग्रेसियों ने की बंद पड़े बाजारों को खुलवाने की मांग, डीएम ने दिया आश्वासन

कांग्रेसियों ने की बंद पड़े बाजारों को खुलवाने की मांग, डीएम ने दिया आश्वासन

कांग्रेसियों ने की  बंद पड़े बाजारों को खुलवाने की मांग, डीएम ने दिया आश्वासन
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 03 Jul 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में बंद पड़े बाजार को खुलवाने की मांग को लेकर एवं छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों की स्थिति की ओर देखते हुए कांग्रेसियों ने डीएम से बाजार खुलवाने की मांग की। शुक्रवार को पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और व्यापारी नेताओ ने डीएम अदिति सिंह से मुलाकात की। जिसमें पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि पिछले 3 महीनो से हापुड़ जिले में लॉक डाउन लगा हुआ हैं। जिसके चलते जिले में अधिकतर दुकानें बंद हैं। दुकानें बन्द होने के कारण छोटे व मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी हैं। जिसके चलते वह अपने परिवार का भरण पोषण भी उचित प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व विधायक गजराज सिंह ने शहर में सील मंडी पाठिया, कोठी गेट, बुलंद शहर रोड,कोटला ,रेलवे रोड,फ्री गंज रोड व चण्डी रोड आदि विभिन्न कॉलोनियों को भी जल्दी ही अनलॉक कराने का निवेदन भी किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्व विधायक गजराज सिंह ने जिलाधिकारी अदिति सिंह से मिलकर शहर के श्रीनगर,पटेल नगर,विधा नगर,देवलोक कॉलोनी और लाल कोठी आदि कई कॉलोनियों को अनलॉक करने के का आग्रह किया। व्यापारी नेता संजय अग्रवाल व व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पिल्लू ने संयुक्त रूप से निवेदन करते हुए कहा कि छोटे व मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द हापुड़ जिले का बाजार खोलने का फैंसला लिया जाएं,जिससे कि छोटे व मध्यम श्रेणी के व्यापारी प्रशासन द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशो के अनुरूप अपनी दुकानों को पुनः खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें