Congress Leader Naresh Bhati Detained for Protesting Against Brij Bhushan Sharan Singh कांग्रेस नेता को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCongress Leader Naresh Bhati Detained for Protesting Against Brij Bhushan Sharan Singh

कांग्रेस नेता को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस

Hapur News - कांग्रेस नेता को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 6 Oct 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेता को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस

कांग्रेस नेता नरेश भाटी द्वारा पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के पिलखुवा आगमन पर काले झंडे दिखाने की घोषणा करने पर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता को कोतवाली में बैठा लिया। इसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए थे। बाद में पुलिस ने कांग्रेस नेता को छोड़ दिया। पिलखुवा में दशहरा, दीपवाली मिलन समारोह और सह भोज कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह थे। कांग्रेस नेता नरेश भाटी को पूर्व सांसद के जनपद में आगमन की जानकारी मिली तो उन्होंने काले झंडे दिखाने की घोषणा कर दी।

कोतवाली पुलिस रविवार सुबह को नरेश भाटी को आवास पर पहुंची और उन्हें कोतवाली ले आई। नरेश भाटी को कोतवाली लाने की सूचना मिलने पर शहर अध्यक्ष इरफान अहमद कुरैशी, सीमा शर्मा,वाई के शर्मा,सरदार राजकुमार जौहरी, सरला देवी,एजाज अहमद ,अंकुर अग्रवाल, मुकीम खान, खुशनूद अली ,गुलफान कुरैशी ,अब्दुल कलाम आदि कोतवाली पहुंच गए। कांग्रेस नेता नरेश भाटी ने कहा कि उनकी आवाज को पुलिस व प्रशासन दवा नहीं पाएगा। वह लोग राहुल गांधी के सिपाही हैं। उन्होंने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इससे पहले भी वह विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, जिनमें महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन प्रमुख रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस नेता ने पूर्व सांसद को काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी, इसलिए उन्होंने कोतवाली बुलवाकर उनसे वार्ता कर उन्हें वापस भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।