विनेश फोगाट ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विरोधी प्रतिद्धंद्धियों को चटाई धूल: कांग्रेस
- जिला कांग्रेस कमेटी ने विनेश फोगाट को साजिश के तहत हराने का लगाया आरोप, डिप्टी कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की मांग की। इस संबंध मां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।
जिलाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव मिथुन त्यागी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेल में भारत की महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने अपना दमदार प्रदर्शन किया है। ओलंपिक खेल में विनेश फोगाट के प्रदर्शन से हर भारतीय गौरव महसूस कर रहा है। लेकिन फाइनल मैच में महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उससे हर भारतीय की आंखें नम है।
प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी ने कहा कि भारत की जिस बेटी (विनेश फोगाट) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने विरोधी प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा दी, आज उसी महिला खिलाड़ी को हराने की पुरजोर साजिश की गई है जो कि हर भारतीय खिलाड़ी और देश की महिलाओ के लिए बेहद ही शर्मसार हैं। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।
इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, जकारिया मनसबी, विक्की शर्मा, मुकेश कौशिक, सीमा शर्मा, गौरव गर्ग, निसार खान, नरेश भाटी, जितेंद्र अग्रवाल, यशपाल ढिलौर, सुखपाल गौतम, आकाश त्यागी, विकास त्यागी, देवेंद्र कुमार, चमन शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।