क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर विचार गोष्ठी
Hapur News - कमलावती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आजाद के जीवन, बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनकी...

नगर के कमलावती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और चंद्रशेखर आजाद के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शर्मा ने की और संचालन महेश चंद्र शर्मा ने किया। वक्ताओं ने आजाद के अद्वितीय जीवन और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि मात्र 15 वर्ष की आयु में आजाद ने गांधी के असहयोग आंदोलन से स्वतंत्रता संग्राम में कदम रखा और जीवनपर्यंत मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे।
अभावों में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने निजी स्वार्थों को त्यागकर देश को आजाद कराने को अपना ध्येय बनाया। उन्होंने काकोरी ट्रेन डकैती और सांडर्स हत्याकांड जैसे चर्चित अभियानों का नेतृत्व किया। हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना कर क्रांतिकारी आंदोलन को नई दिशा दी और ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। कहा कि आजाद का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। आयोजन समिति ने अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर सुनील शर्मा क्रेशर वाले, राजकुमार शर्मा लालू, समाजसेवी जीत चौधरी, राहुल शर्मा एडवोकेट, विष्णु दत्त नागर, उमेश सैनरा, संजीव शर्मा, विनोद शास्त्री, आशुतोष शर्मा, महेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




