मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत चावल और मिट्टी एकत्रित की
Hapur News - भाजपाईयों ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नगर व देहात में घर-घर से मुठ्ठी भर चावल व मिट्टी कलश में एकत्रित की गई। इस दौरान लोगों को देश के...

भाजपाईयों ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नगर व देहात में घर-घर से मुठ्ठी भर चावल व मिट्टी कलश में एकत्रित की गई। इस दौरान लोगों को देश के स्वतंत्रता सैनानियों और शहीदों के बारे में जानकारी दी गई।
नगर के वार्ड नंबर- 21 के मोहल्ला गांधी विहार के बूथ संख्या- 68, 69 व 70 में घर घर से एक मुठ्ठी चावल व मिट्टी कलश में एकत्रित की। सदर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीरों व उनकी वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत की गई है। इस मौके पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, विनीत त्यागी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, मोहित पाल, यशवर्धन त्यागी, अनमोल प्रजापति, राजू शर्मा, शोभित त्यागी, गौरव त्यागी उपस्थित रहे।
वहीं ग्राम पंचायत ट्याला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चावल व मिट्टी एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। पंचायत घर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के साथ शहीद बलिदानियों को नमन किया गया। शिलाफलकम पर पुष्पाजलि अर्पित की गई। इसी के साथ पंच प्रण लिए गए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ऋतु सिंह, डीएसटीओ विनायक सिंह, बिशन सक्सैना, मुकेश कुमार, जितेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।