दो दिवसीय हो सकता हैं सीएम को दौरा, 21 को पहुंच सकते हैं हापुड़
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हापुड़ में दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री धौलाना तहसील के खेड़ा गांव के पास खाली पड़े मैदान में जनसभा...

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हापुड़ में दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री धौलाना तहसील के खेड़ा गांव के पास खाली पड़े मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अरबों रूपए की लागत की करीब 250 परियोजनाओं का कलक्ट्रेट परिसर में लोकार्पण करेंगे। इसके लिए नवनिर्मित कार्यालयों को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया जाएगा। जबकि कलक्ट्रेट में पंडाल लगाया जाएगा। जहां 6 से 7 हजार लोगों की सभा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान कलक्ट्रेट सभागर में अफसरों के साथ जिले के विकास कार्यो की समीक्षा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर एडीजी-आईजी समेत जिले के अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 22 सितंबर का हापुड़ में प्रस्तावित दौरा हैं। लेकिन मुख्यमंत्री 21 सितंबर को हापुड़ पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे की सूचना मिलते ही अधिकारियों की नींद उड़ गई हैं। एजीडी, आईजी, डीएम, एसपी, एडीएम, सीडीओ समेत अन्य पुलिस-प्रशासनिक अफसर गुरूवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने हैलीपैड़ बनाने वाले स्थान का निरीक्षण किया। इसके बाद सभा स्थल का मुआयना कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सबसे पहले 22 सितंबर को खेड़ा गांव के पास स्थित खाली मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट हापुड़ में अरबों रूपए की करीब 250 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें कलक्ट्रेट, जिला अस्पताल, विकास भवन, जिला पंचायत भवन, गांवों में बने पुस्तकालय, राजकीय इंटर कालेज आदि परियोजनाओं को शामिल किया गया हैं। इन भवनों को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया जाएगा। कलक्ट्रेट में पंडाल लगाया जाएगा। जहां मुख्यमंत्री की सभा कराई जाएगी। इसके बाद जिले के विकास कार्यो की सीएम योगी समीक्षा करेंगे। इसके लिए अफसरों ने फाइलों को अप टू डेट करना शुरू कर दिया हैं।
------
करीब 40 हजार लोगों की होगी जनसभा ---
मुख्यमंत्री योगी खेड़ा में 25 से 30 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट में परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पांच से सात हजार लोगों की सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
----
बोले एडीएम ----
मुख्यमंत्री के फिलहाल एक दिवसीय कार्यक्रम 22 सितंबर का प्रस्तावित हैं। लेकिन 21 सितंबर को भी मुख्यमंत्री हापुड़ पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए तैयारी चल रही हैं। कलक्ट्रेट में करीब 250 परियोजनाओं का सीएम लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पांच से सात हजार लोगों की सभा को कलक्ट्रेट में ही संबोधित करेंगे।
जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी, हापुड़
