Clash Erupts in Bahadurgarh During Maharana Pratap Jayanti Celebration 35 Arrested आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, 35 पर रिपोर्ट दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsClash Erupts in Bahadurgarh During Maharana Pratap Jayanti Celebration 35 Arrested

आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, 35 पर रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - फालोअप::::: पुलिस ने तीन दिन पहले नहीं की थी कोई कार्रवाई, बवाल होने पर हरकत में आई फोटो 208 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 15 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, 35 पर रिपोर्ट दर्ज

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भदस्याना में 13 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में यात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। सख्त कार्रवाई न होने के कारण 14 मई की रात को दो पक्ष आमने सामने आ गए और कार सवारों पर पथराव कर बलाव कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने 11 लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। आंबेडकर समाज उत्थान समिति के पदाधिकारी कौशेंद्र, धर्मेंद्र समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने 13 मई को थाने में तहरीर थी। जिसमें उल्लेख किया था कि 12 मई को गांव में महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जा रही थी।

इस दौरान बंटी, दीपू, आदेश, अभिषेक, प्रिंस, विशाल, सोनी अपने साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। वहीं, जातिसूचक शब्द भी बोलने लगे। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। दूसरे पक्ष के हितेश कुमार का आरोप है कि वह बुधवार की रात को कार में सवार होकर किसी कार्य से बहादुरगढ़ जा रहा था, आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचे ही रिंकू, गौरव, ललित, अरविंद, मोनू, सुमित, सोनू, भोजवीर, मनीष, सतीश, बोबी, रामगोपाल, नरेंद्र, राहुल, कौशेंद्र गाड़ी के आगे लाठी डंडे लेकर आ गए और कार का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों के आरोपी पुलिस को आता देख वहां से भाग निकले। जिसके बाद एसपी के आदेश पर सीओ वरूण मिश्रा ने तीनों थानों की पुलिस और पीएसी बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया और गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। बता दें कि गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि 11 आरोपियों पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है, वहीं अन्य की तलाश कराई जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पीएसी बल तैनात है। ---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।