Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Chinese Manja Injures Youth in Market Victim Demands Action Against Sellers

चाइनीज मांझा की चपेट में आकर युवक घायल

पिलखुवा, संवाददाता।चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। चाइनीज मांझा की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 16 Aug 2024 06:23 PM
हमें फॉलो करें

बाजारों में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। चाइनीज मांझा की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांधी बाजार निवासी वासु गोयल शुक्रवार को अपने ताऊ कपिल गोयल के साथ सिखेड़ा रोड स्थित दुकान पर मौजूद था। दोपहर को ताऊ के साथ स्कूटी से सवार वापस घर जा रहा था। दुकान से थोड़ी दूर चलते ही चाइनीज मांझा की चपेट में आकर घायल हो गया। हड़बड़ाहट में इस दौरान स्कूटी सड़क पर गिर गई। जिससे पीछे बैठे ताऊ कपिल भी घायल हो गए। गनीमत रही की चाइनीज मांझा की चपेट में आने के बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ित वासु ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें