ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ मुख्य पूजारी ने हवन पूजा कर मंदिरों में मनाई हनुमान जयंती

मुख्य पूजारी ने हवन पूजा कर मंदिरों में मनाई हनुमान जयंती

जयंती का रंग हुआ फीका - भक्तों ने हनुमान का विधि विधान श्रंगार व भोग लगाकर घर में मनाई जयंती फोटो संख्या- 3, 4 हापुड़। संवाददाता लॉक डाउन होने के कारण नगर में हर वर्ष धूमधाम से...


मुख्य पूजारी ने हवन पूजा कर मंदिरों में मनाई हनुमान जयंती
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 09 Apr 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन होने के कारण नगर में हर वर्ष धूमधाम से मनाई जाने वाली हनुमान जयंती का रंग फीका रहा। लेकिन नगर व देहात के प्रमुख मंदिरों में मुख्य पूजारी ने हवन पूजा कर हनुमान को भोग लगाकर हनुमान जयंती मनाई। जबकि हनुमान भक्तों ने अपने घरों में ही हनुमान जयंती मनाई। श्री बालाजी जन कल्याण मंडल ने हनुमान जयंती के पर्व पर अपने घर में ही हनुमान जयंती मनाई।

हनुमान का पंसदीदा भोग बनाकर उन्हें भोग लगाया। साथ ही कोरोना वायरस से विश्व को छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। वहीं श्री बालाजी दरबार हापुड़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने घर में विधि विधान से श्री राम, लक्ष्मण, मां सीता व हनुमान की पूजा कर हनुमान जयंती मनाई। इसमें जगदीश प्रसाद, वेदप्रकाश सिंघल, सचिन गोयल, विकास सक्सेना, राजू, राकेश आदि रहे। वहीं, कोठीगेट स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें पंडित सर्वेश तिवारी, अमित शर्मा, सोनू, दिनेश अग्रवाल, राजेश, कुनाल, राहुल ने हनुमान को भोग लगाकर परिवार की सुख शांति के साथ कोरोना से बचाव की अराधना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें