मुख्यमंत्री जी, 40 साल से 3 गांवों के नहीं है कृषि शिजरे
क्षेत्र के नया गांव गांव इनायतपनुर, रामपुर न्यामतपुर, और शाकरपुर 3 गांवों के कृषि शिजरे बीते 40 साल से नहीं है। शिजरे न होने पर दबंग हजारों बीघे...

क्षेत्र के नया गांव गांव इनायतपनुर, रामपुर न्यामतपुर, और शाकरपुर 3 गांवों के कृषि शिजरे बीते 40 साल से नहीं है। शिजरे न होने पर दबंग हजारों बीघे सरकारी जमीन पर कुंडली मारे बैठे हुए है। किसानों को भी जमीन की खरीद फिरोख्त करने में भारी परेशानी का सामना करना होता है। किसानों सहित समाज सेवी समय समय पर शिजरे उपलब्ध कराये जाने की मांग उठाते रहे है। मगर लम्बे समय में किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो सरकारी जमीन भी दबंगों के चंगुल से मुक्त नहीं हो पाई है। खादर के गांव नया गांव इनायतपुर, रामपुर न्यामतपुर और शाकर पिछले 40 साल से सर्वे बन्दोबस्त विभाग के अतंर्गत है। इसी दौरान सर्वे विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने दबंगों से मिली भगत कर कृषि शिजरे गायब कर दिये जो आज तक नहीं बनाये जा सके है।
800 फर्जी पटटे किये खारिज
सर्वे बन्दोबस्त के अधिकारी और कर्मचारियों ने शिजरेक गायब कर राजस्व विभाग के अभिलेखों में हेरा फेरी कर 800 फर्जी पटटे अपात्रों को कर दिये थे। जिला प्रशासन ने फर्जी पटटे निरस्त कर आठ अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नायब तहसीलदार सहित कर्मचारी जेल की हवा काट चुके थे।
हजारों बीघे सरकारी जमीन दबंगों के चंगुल में
नया गांव इनायतपुर के जंगल में हजारों बीघे सरकारी जमीन है। सरकारी जमीन पर दबंग कुंडली मारकर बैठे हुए है। सरकारी जमीन होने के बावजूद कार्य में अनेक बाधा आ रही है।
विधायक का कथन
खादर क्षेत्र के 3 गांवों की कृषि भूमि के शिजरे न होना गम्भीर मामला है सर्वे विभाग में शिजरे तैयार करने के लिए कर्मचारी नहीं है। मुख्यमंत्री के सामने समस्या उठाकर समाधान कराया जायेगा।
