एमएलसी ने स्कूल संचालकों और प्रबंधकों के साथ बैठक की
Hapur News - झड़ीना के वीडीकेपी पब्लिक स्कूल में क्षेत्र के विद्यालयों और महाविद्यालयों की चुनौतियों पर एक बैठक आयोजित की गई। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने समस्याओं को सुना और समाधान के उपाय सुझाए। इस अवसर पर, मेधावी...

क्षेत्र के गांव झड़ीना स्थित वीडीकेपी पब्लिक स्कूल में क्षेत्र के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने की। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के उपाय सुझाए। एमएलसी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत ऐसे कदम उठा रही है, जिनका सीधा लाभ गरीब और कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा। विद्यालय प्रधानाचार्य कोमल त्यागी ने जानकारी दी कि विद्यालय की मेधावी छात्रा यशी मावी ने अंडर-14 क्लस्टर-19 (400 मीटर दौड़) में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है, जबकि खुशी मावी ने जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
इस अवसर पर एमएलसी ने दोनों छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रबंधक आदेश त्यागी ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। वहीं, पीएसडी मुदाफरा विद्यालय प्रबंधक लोकेश शर्मा ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सभी विद्यालयों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर विपिन त्यागी, सुरेंद्र पाल सिंह, नागेंद्र सिंह, राजकुमार, सुनील कुमार, गोविंद त्यागी और पवन कुमार मौजूद रहे। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




