चेयरमैन ने कर विभाग की समीक्षा की, लापहरवाह अधिकारियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।रमैन ने पालिका के अधिकारियों के साथ कर विभाग की समीक्षा की। संपत्ति कर में नाम परिवर्तन के लगभग तीन सौ आवेदन लंबित चल रहे है। जिस प

नगर पालिका में गुरूवार को चेयरमैन ने पालिका के अधिकारियों के साथ कर विभाग की समीक्षा की। संपत्ति कर में नाम परिवर्तन के लगभग तीन सौ आवेदन लंबित चल रहे है। जिस पर चेयरमैन ने नाराजगी जाहिर की। लापरवाही मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। चेयरमैन की कार्रवाई से अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चेयरमैन विभू बंसल ने बताया कि लिपिक और राजस्व निरीक्षक निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। लिपिक ने बताया कि प्रस्तुत पत्रावलियों पर राजस्व निरीक्षक अपनी रिपोर्ट नहीं लगा रहे है। जिसके चलते पत्रावलियों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान जो पत्रावली आगे भेजी गई है। वह सीधे कर निर्धारण अधिकारी और अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक अपनी रिपोर्ट लगाने से इंकार किया है, उनकी जानकारी लिखित में उपलब्ध कराई जाएं। किसी भी काम में लापहरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।